मुख्यमंत्री को चिठ्ठी लिखेगी —रुक्क्षमणी कुमारी

मुख्यमंत्री को चिठ्ठी लिखेगी —रुक्क्षमणी कुमारी

बताएंगी बाल मेले के बच्चे उठा रहे आवाज— अब महिला अत्याचारों का गंभीरता से संज्ञान ले सरकार

डिजिटल बाल मेला के मंच पर ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रुक्क्षमणी कुमारी ने किया संवाद

आज सांगानेर विधायक डॉ अशोक लाहोटी करेंगे संवाद

जयपुर। ‘देश में अब महिलाओं को अपनी ताकत और जोश को दिखाना होगा। उन्हें राजनीति में आकर अब अग्रिम पंक्ति में कमान संभालनी होगी।’ यह कहना है आॅल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रुक्क्षमणी कुमारी का। उन्होंने डिजिटल बाल मेला के बच्चों संग हुए संवाद में “भारतीय राजनीति में महिला नेता क्यों कम” विषय पर चर्चा की। इस दौरान कुशलगढ़ की माही ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर सवाल किया तो रुक्क्षमणी कुमारी ने बच्चों को आश्वासन देते हुए कहा कि वो इस संदर्भ में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिठ्ठी लिखेगी और उनसे अनुरोध करेंगी कि बाल मेला के बच्चे अब अपनी आवाज उठा रहे है। सरकार को महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को गंभीरता से लेकर इसे खत्म करने के लिए कोई कड़ा कदम उठाना चाहिए।

बता दें फ्यूचर सोसाइटी, एलआईसी और आईडीबीआई बैंक की ओर से आयोजित किए जा रहे डिजिटल बाल मेला सीजन-2 में जयपुर की एमपीएस स्कूल के छात्र सार्थक कौशिक ने रुक्क्षमणी कुमारी से राजनीति में नारी की अहम भूमिका पर सवाल किया। 6 वर्षीय बच्चे ने पूछा कि जब आज स्त्री पुलिस, डॉक्टर या हर क्षेत्र में भागीदारी दिखा रही है तो राजनीति में ये संख्या कम क्यों है?इस के साथ सार्थक ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चों के शिक्षा पहुंचाने पर अपना सवाल? जिसका जवाब देते हुए रुक्क्षमणी कुमारी ने कहा कि महिलाएं कभी अपने परिवार की सहमति ना मिलने से राजनीति में रूझान होते हुए भी पीछे हट जाती है तो वही कभी शिक्षा की वजह से। हालांकि अब ये हर साल राजनीति की तस्वीर बदल रही है और महिलाएं घर का संचालन करने के साथ ही देश की लीडर बनकर भी अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। ये बदलाव भले ही धीरे—धीरे हो रहा है लेकिन आने वाला समय राजनीति में महिलाओं और पुरूषों की संख्या बराबर देखने को मिलेगी।तो वही ग्रामीण इलाकों में भी स्कूलों और कॉलेजों के निर्माण किये जा रहे है ताकि हर बच्चे तक शिक्षा पहुंचे। इसी के साथ रुक्क्षमणी कुमारी ने संवाद में बच्चों से अपने अनुभव साझा किये तो वही उन्हें अपने आस—पास की, अपनी मां, अपनी बहन को हमेशा सपोर्ट करने की सीख भी दी।

डिजिटल बाल मेला में बुधवार को पूर्व मेयर, वर्तमान मे सांगानेर विधायक अशोक लाहेाटी बच्चों से ‘स्वच्छता और बच्चे’ विषय पर संवाद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *