धौलपुर में चंबल नदी ने दिखाया रौद्र रूप। प्रदेश के हाड़ौती अंचल में हो रही बरसात तथा कोटा बैराज से पानी की निकासी के कारण चंबल नदी में हो रही है पानी की आवक। धौलपुर में चंबल किनारे बना शमशान पानी में डूबा। पूर्वाह्न 11 बजे चंबल का जलस्तर करीब144 मीटर पहुँचा। फिलहाल चंबल का जलस्तर खतरे के निशान से करीब 15 मीटर अधिक। जिले के कोटा बैराज के 10 गेट खोले। करीब एक लाख क्यूसेक पानी की हो रही निकासी। चंबल के जलस्तर में बढ़ोतरी से तटीय इलाकों के गांव और ढाणियों तक पहुँचा पानी। प्रशासन ने जारी किया अलर्ट।
धौलपुर से badibkhabar चम्बल उफनी, शमशान डूबा, गांव ढाणियों तक पहुंचा पानी
