मुख्यमंत्री ने चेताया कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है

मुख्यमंत्री ने चेताया कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है

जयपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को कोरोनावायरस की तीसरी लहर के प्रति चेताया है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट करके प्रदेश की जनता से सावधानी बरतने का आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि

विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के फैलने की स्थिति को जांचने का वैज्ञानिक पैमाना रिप्रोडक्टिव फैक्टर (आर फैक्टर) है। आर फैक्टर से पता चलता है कि एक संक्रमित मरीज कितने अन्य लोगों को संक्रमित कर सकता है। इस आर फैक्टर का एक से नीचे रहने पर वायरस का प्रसार धीमा माना जाता है।

फिलहाल देश के आठ राज्यों और केन्द्र प्रशासित प्रदेशों में यह आर फैक्टर एक से अधिक है। पूरे देश में आर फैक्टर 1.2 है। यह दिखाता है कि कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। बीते दिनों में देशभर में मामलों की संख्या बढ़ रही है जो चिंता का विषय है।

कई रिपोर्ट्स का कहना है कि अगस्त के आखिर तक भारत में तीसरी लहर की शुरुआत हो जाएगी। राजस्थान में अभी स्थिति पूरी तरह काबू में है। प्रदेश में फिलहाल सिर्फ 220 एक्टिव केस हैं एवं यह संख्या लगातार कम हो रही है। यहां आर फैक्टर 0.5 है। प्रदेश में प्रतिदिन रोगियों की संख्या भी 10 से 50 के बीच है।

परन्तु कोरोना वायरस ने जिस तरह पश्चिमी देशों जैसे अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस इत्यादि में पुन: रफ्तार पकड़ी है उसे देखकर पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। अभी हमें सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल की पालना कर तीसरी लहर को आने से रोकना है। बिल्कुल लापरवाही ना करें, मास्क लगाएं, दो गज की दूरी का पालन करें एवं वैक्सीन लगवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *