जयपुर।
राजस्थान राज्य बुनकर संघ के द्वारा 7वें राष्ट्रीय हाथकर्घा दिवस के अवसर पर 7 अगस्त 2021 को संघ के जयपुर तथा राज्य विभिन्न जिलों एवं राज्य के बाहर स्थित नई दिल्ली बिक्री केन्द्रों पर विभिन्न कार्यक्रम कोविड-19 की गाईडलाईन्स की अनुपालना करते हुए आयोजित किये गये।
राजस्थान राज्य बुनकर संघ सहकारी संघ लि0 जयपुर के प्रबन्ध संचालक श्री आर.के. आमेरिया ने बताया की राजस्थान हैण्डलूम हाउस अजमेरी गेट पर प्रातः 11.30 बजें तथा मुख्यालय स्थित बिक्री केन्द्र पर दोपहर 12.15 बजें कार्यक्रम का प्रारम्भ सभापति श्री पवन सारस्वत की उपस्थिति में किया गया। श्री सारस्वत ने बताया की हाथकर्घा वस्त्र और हाथकर्घा बुनकर भारतीय सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न अंग रहे है। भारत में कृषि के बाद हाथकर्घा एक महत्वपूर्ण लघु उधोग के रूप में जाना जाता है। 7 अगस्त 1905 को देष में स्वदेषी आंदोलन शुरू हुआ था। स्वेदषी आंदोलन की याद में ही 7 अगस्त को राष्ट्रीय हाथकर्घा दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। प्रधानमंत्री ने 2015 में हाथकर्घा दिवस की शुरूआत करते हुए कहा था कि सभी परिवार घर में कम से कम एक खादी और एक हाथकर्घा का उत्पाद जरूर रखे।
प्रबन्ध संचालक श्री आर.के. आमेरिया ने बताया 7वें राष्ट्रीय हाथकर्घा दिवस के अवसर पर हाथकर्घा वस्त्रों पर दी जा रही 10 प्रतिषत विषेष छुट तथा इसके प्रचार-प्रसार की दृष्टि से रुडलभ्ंदकससववउडलच्तपकम को वॉटसएप, टिवट्र, फेसबुक आदि उचित माध्यम से अवगत कराने हेतु बेनर्स/होर्डिंग्स बनवाकर बुनकर संघ के समस्त बिक्री केन्द्रो तथा मुख्यालय भवन पर लगवाये गये है। संघ द्वारा अपने समस्त बिक्री केन्द्रों पर विषेष कार्यक्रम आयोजित किये गये है। मुख्यालय स्थित शोरूम पर हाथकर्घा वस्त्रों पर हाथकर्घा क्षेत्र में सफलता की कहानियों (ैनबमे ैजवतल) का प्रदर्षन भी किया गया। अन्त में अध्यक्ष महोदय ने उपस्थित सभी सदस्य संचालक मण्डल, बुनकरों/समितियों के प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।