*मसाला पिसाई केंद्र पर स्वास्थ विभाग की बड़ी कार्रवाई*
आज दिनांक 23/8 /2021 को रोड नंबर 17 , पर वर्षा एंटरप्राइजेज मसाला पिसाई केंद्र पर आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉक्टर के के शर्मा के निर्देशन में केंद्रीय दल द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई।
मौके से धनिया पाउडर एवं मिर्च पाउडर के 2 नमूने एस एस एस एस एक्ट के तहत लिए गए ।
वर्षा एंटरप्राइजेज के मालिक रज्जाक अहमद के अनुसार लगभग 600 किलो साबुत मिर्च जो बिल्कुल खराब स्थिति में थी का मालिक रवि रावत होना जाहिर किया । रवि रावत को मौके पर बुलाकर उसकी सहमति से खराब साबुन लाल मिर्च को नष्ट करवाया गया।
इसके अलावा मौके पर मिर्च पाउडर के 30 प्लास्टिक के बैगथे जो कि मैसर्स तापड़िया इंडस्ट्रीज का होना बताया लेकिन मौके पर मैसर्स तापड़िया इंडस्ट्रीज का कोई प्रतिनिधि नहीं आया , फलस्वरुप वर्षा एंटरप्राइजेज के मालिक से मिर्च पाउडर का नमूना लेकर के लगभग 1500 किलो मिर्च पाउडर को मौके पर सीज किया गया।
रज्जाक अहमद के बताए अनुसार धनिया पाउडर को गिनोरिया एग्रो के लिए पीसना बताया। मैसर्स गिनोरिया एग्रो के प्रतिनिधि मौके पर उपस्थित हुए जिनसे एक नमूना धनिया पाउडर का लिया तथा शेष लगभग 2500 किलो धनिया पाउडर मौके पर सीज किया गया