‘आईकॉनिक वीक’ के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की विभिन्न इकाइयों द्वारा सेमिनार प्रश्नोत्तरी औषधीय पौधों के वितरण संबंधी कार्यक्रम संपन्न

'आईकॉनिक वीक' के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की विभिन्न इकाइयों द्वारा सेमिनार प्रश्नोत्तरी औषधीय पौधों के वितरण संबंधी कार्यक्रम संपन्न

जयपुर।

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय अपने ‘आइकॉनिक वीक’ समारोह के तहत 23 से 29 अगस्त, 2021 तक ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए अनेक उत्कृरष्ट् कार्यकलापों की एक श्रृंखला शुरू की है। इसके अंतर्गत आज पत्र सूचना कार्यालय, जयपुर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत योगा और फिटनेस पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में पत्र सूचना कार्यालय एवं रीजनल आउटरीच ब्यूरो के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
पत्र सूचना कार्यालय की अपर महानिदेशक (रीजन) डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने बताया कि योगा आसन नहीं बल्कि जीवन शैली है। हम सभी को फिट रहने हेतु संकल्प लेकर इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो की निदेशक श्रीमती ऋतु शुक्ला ने बताया कि आईकॉनिक वीक के तहत इस तरह की गतिविधियां आजादी के अमृत महोत्सव के प्रति जागरूकता जगाने के साथ सभी अधिकारियों कर्मचारियों को फिट रहने के लिए प्रेरित करेंगी।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता योग विशेषज्ञ डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि हमें सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर योग क्रिया करनी चाहिए, ताकि हम पूरे दिन ऊर्जावान बने रहें। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के आसन और नित्य क्रियाकलापों से संबंधित सावधानी रखने योग्य बातें बताई। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के सवालों के जवाब भी दिए।
इसके अलावा आज प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, जयपुर द्वारा पत्र सूचना कार्यालय एवं प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो के अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच औषधीय पौधों का वितरण भी किया।
‘आईकॉनिक वीक’ के तहत आकाशवाणी जयपुर के समाचार विभाग की ओर से आयोजित की जा रही आजादी का अमृत महोत्सव प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में श्रोता बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। 10 अगस्त से शुरू हुई यह प्रतियोगिता हर मंगलवार और शुक्रवार को समाचार बुलेटिन के माध्यम से जुड़े प्रमुख व्यक्तित्व और स्थलों से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रतियोगिता से जुड़े प्रश्न हर सुबह 9:00 बजे प्रादेशिक समाचार बुलेटिन में पूछे जाते हैं और पुरस्कार विजेता का नाम उसी दिन शाम 6:30 बजे और 6:45 बजे के प्रादेशिक समाचार बुलेटिन में घोषित किया जाता है। श्रोता मोबाइल नंबर 9414052368 पर व्हाट्सएप मैसेज के जरिए जवाब भेज सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *