jaipur.
इंटर आशियाना टेबल टेनिस टूर्नामेंट में वृंदा गार्डन सोसाइटी के सभी वर्ग के खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल मैच अपनी जीत दर्ज कराई संयोजक ईशा भार्गव एवं महेंद्र मीणा जी ने बताया वृंदा गार्डन के अंडर -10 रित्विक रौनक ,अंडर -14 राघव सोनी, अंडर-19 अपूर्वा भार्गव, अंडर -25 दृष्टि टांक द्वारा अच्छा खेल का प्रदर्शन करते हुए रंगोली गार्डन, ग्रीनवुड और आशियाना उमंग कि खिलाड़ियों को हराते हुए अपनी जगह फाइनल में खेलने के लिए सुनिश्चित की इसके लिए वृंदा गार्डन सोसायटी के अध्यक्ष सुनीति शर्मा और सचिव मनीष सरदाना एवं समस्त आरडब्ल्यू मेंबर ने बधाई दी। कार्यकारिणी मेंबर एडवोकेट आशीष गौतम ने रंगोली गार्डन में उपस्थित होकर वृंदा गार्डन के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया ,सोसाइटी की तरफ से संयोजक ईशा भार्गव जी और महेंद्र मीणा जी का कार्यक्रम को सुनियोजित ढंग से कराने के लिए सचिव मनीष सरदाना द्वारा धन्यवाद व्यक्त किया और सभी वृंदा वासियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी गई।