अत्याचार के खिलाफ हर स्तर पर कानूनी संघर्ष करेगा विप्र फाउंडेशन- शिवमोहन शर्मा
जयपुर। विप्र फाउंडेशन ने माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय ने जमवाय माता जी मंदिर पुजारी भगवती प्रसाद को मंदिर में पूर्व की भांति सेवा पूजा करते रहने का जो आदेश पारित किया है उसका पूर्णतः समर्थन करते हुए पुलिस प्रशासन से मांग की है कि वे माननीय हाई कोर्ट के आदेशों की पालना करवाएं तथा पुजारी को सुरक्षा प्रदान करें ताकि जान से मारने की धमकी देने वालों के हौसले बुलंद न हो। विप्र फाउंडेशन जयपुर हैरिटेज के जिलाध्यक्ष पंडित शिव मोहन शर्मा ने इस संबंध में सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी से भी मुलाकात की तथा जमवाय माता मंदिर पुजारी को सरकार के संरक्षण का आग्रह किया। डॉ. जोशी ने हाई कोर्ट आदेशों की पूर्ण पालना को पुलिस प्रशासन से कहा है। विप्र फाउंडेशन जयपुर हेरिटेज के अध्यक्ष पंडित शिव मोहन शर्मा जमवा माता मंदिर पुजारी भगवतीप्रसाद जी के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों की पालना करने के लिए थाना इंचार्ज और एस.पी. से भी मिले।