जयपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सोमवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब में नटखट कान्हा- चुलबुली राधिका फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रेस क्लब सदस्यों के 12 वर्ष तक के बच्चों ने तीन कैटेगरी में अपनी नटखट अठखेलियां से प्रभावित किया ।नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कान्हा और राधिका का रूप धारण कर बांसुरी बजाई और अठखेलियां की ।
सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी एवं एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक राजेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पिंकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रामेंद्र सोलंकी, कार्यक्रम संयोजक ओमवीर भार्गव एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया।
दोनों अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कार्यक्रम के लिए प्रेस क्लब प्रबंध कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में पार्टिसिपेट कर रहे बच्चों को मोमेंटो व गिफ्ट देकर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह राजावत, अनीता शर्मा, वसीम अकरम कुरैशी, मांगी लाल पारीक, राहुल भारद्वाज सहित अन्य सदस्यों, वरिष्ठ पत्रकार एवं परिवारजनों ने भाग लिया।