वृंदा गार्डन सोसायटी जगतपुरा में सोसाइटी के तत्वाधान से कृष्ण जन्माष्टमी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी वृंदा निवासी आयोजन सफल बनाने में हिस्सा बने प्रातः समय में दहीहंडी का आयोजन किया गया आयोजन की संयोजक रोमा जी ने बताया कृष्ण जन्मोत्सव के लिए सोसाइटी के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और दही हांडी कार्यक्रम के लिए 3 दिन पहले से पूर्व अभ्यास भी किया गया जिसे कार्यक्रम सफल बनाया जा सके सह संयोजक श्याम जी ने प्रशिक्षित बच्चों के माध्यम से कराटे का प्रदर्शन भी किया।
सभी वृंदा वासियों के लिये संध्याकालीन कार्यक्रम में पारंपरिक वेशभूषा और भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें सोसाइटी के 50 से अधिक लोगों ने आयु वर्ग के अनुसार पारंपरिक प्रस्तुति दी और भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें सभी वृंदा वासियों ने आनंद का अनुभव लिया। विशेष रूप से 3 माह का सबसे छोटा बच्चा श्री कृष्ण बने यह बहुत उत्साहवर्धक पल था। सभी वर्गों के लिए पारम्परिक वेशभूषा का आयोजन और अभिव्यक्ति जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा कृष्ण की पोशाक पहनकर कुछ ,बच्चों ने गाना गाकर ,कुछ बच्चों ने पियानो बजा कर शाम, नृत्य प्रस्तुति, सामूहिक भजन प्रस्तुति कर शाम को सुरीली शाम में बदल दिया। कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वृंदा गार्डन के अध्यक्ष सुनीति शर्मा, सचिव मनीष सरदाना और एडवोकेट आशीष गौतम एवं समस्त आरडब्ल्यूए द्वारा संयोजक टीम मे शिप्रा जी , निधि जी, आस्था जी, अर्चना जी, रोमा जी का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया और समस्त वृंदा वासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाइयां दी ।
आशियाना वृंदा गार्डन सोसायटी में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से आयोजन मनाया गया
