जयपुर जिला परिषद के 27 वार्ड पर आईएनसी एवं 24 वार्ड पर बीजेपी के प्रत्याषी विजयी

जयपुर जिला परिषद के 27 वार्ड पर आईएनसी एवं 24 वार्ड पर बीजेपी के प्रत्याषी विजयी

पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2021
मतगणना के बाद जिला परिषद के 51 वार्ड एवं 22 पंचायत समितियों के 445 वार्डों के परिणाम घोषित
-पंचायत समिति में 186 वार्डों में बीजेपी, 205 वार्ड में आईएनसी, 42 वार्डों मंे निर्दलीय एवं 12 वार्ड में आरएलपी उम्मीदवार हुए विजयी
जयपुर, 4 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2021 के अन्तर्गत जयपुर जिले की 22 पंचायत समितियों के 445 वार्ड एवं जिला परिषद के 51 वार्डों के लिए मतगणना शनिवार को राजस्थान कॉलेज एवं कॉमर्स कॉलेज में सम्पन्न हुई। श्री नेहरा ने बताया कि मतगणना के बाद घोषित जिला परिषद के 51 सदस्यों के परिणाम के अनुसार 27 वार्ड में इंडियन नेषनल कांग्रेस एवं 24 वार्ड में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषी विजयी हुए हैं। इसी प्रकार पंचायत समितियों के कुल 445 वार्ड के घोषित परिणामों के अनुसार 22 पंचायत समितियों के सदस्यों के लिए हुए चुनाव में 186 वार्ड में बीजेपी, 205 वार्ड में आईएनसी, 42 वार्ड में निर्दलीय एवं 12 वार्ड में आरएलपी के प्रत्याषियों ने जीत हासिल की है।
जिला परिषद के 51 वार्डों के परिणाम
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना परिणामों के अनुसार वार्ड संख्या 1 से कमलेष देवी(आईएनसी), 2 से पवन कुमार वर्मा (आईएनसी), 3 में बीना देवी (बीजेपी), 4 से जीतू बुनकर (बीजेपी), 5 से ममता देवी (बीजेपी), 6 से शारदा (बीजेपी), 7 से सुनीता देवी मीणा (आईएनसी), 8 से पेमाराम सेपट (आईएनसी), 9 से संतोष कंवर(आईएनसी), 10 से महेन्द्र (आईएनसी), 11 से भंवरलाल (बीजेपी), 12 से मनोहरलाल (बीजेपी), 13 से भजनलाल कुमावत (आईएनसी), 14 से मनोज कुमार कुमावत (बीजेपी) एवं वार्ड संख्या 15 से रामरतन (बीजेपी) विजयी हुए हैं।
इसी प्रकार वार्ड संख्या 16 से जितेष (आईएनसी), 17 से रमा देवी (आईएनसी) , 18 से जैकी कुमार (आईएनसी), 19 से राज कंवर (बीजेपी), 20 से हरसहाय यादव(आईएनसी), 21 से सरोज देवी शर्मा (आईएनसी), 22 से गायत्री चौधरी (भाजपा), 23 से जयनारायण गुर्जर (आईएनसी), 24 से सुरेन्द्र सिंह (आईएनसी), 25 से रामकेष मीना (बीजेपी), 26 से अनिता यादव (बीजेपी), 27 से बाबूलाल मीना ( बीजेपी), 28 से संगीता देवी (आईएनसी), 29 से जगदीष नारायण शर्मा(आईएनसी), 30 से विजय मीना (बीजेपी), 31 से धोली देवी गुर्जर (आईएनसी) एवं वार्ड संख्या 32 से निर्मला (आईएनसी) ने जीत हासिल की है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला परिषद के वार्ड संख्या 33 से राजेष कुमार (आईएनसी), 34 से सन्तोष (बीजेपी), 35 से अचरज कंवर(बीजेपी), 36 से मंजू देवी यादव(बीजेपी), 37 से मोहन(आईएनसी), 38 से बन बिहारी मीणा (आईएनसी), 39 से प्रभु देवी गुर्जर (बीजेपी), 40 से सरोज (आईएनसी), 41 से हरिनारायण गठाला (आईएनसी), 42 से रेखा पीपलीवाल (आईएनसी), 43 से ममता देवी (बीजेपी), 44 से कृष्णा (बीजेपी), 45 से हरफूल(आईएनसी), 46 से विमला यादव (आईएनसी), 47 से तेजपाल(बीजेपी), 48 से भोमाराम गुर्जर (बीजेपी), 49 से किताब (बीजेपी), 50 से प्रेम(बीजेपी) एवं वार्ड संख्या 51 से मंजू बाई (आईएनसी) विजयी रहे।

पंचायत समितियों के 445 वार्डों के परिणाम
आंधी पंचायत समिति के 19 वार्डों में से 9 वार्ड में बीजेपी एवं 9 वार्ड में आईएनसी के उम्मीदवार विजयी रहे, एक वार्ड पर निर्दलीय अभ्यर्थी को जीत हासिल हुुई। आमेर पंचायत समिति में कुल 23 वार्ड में से 11 बीजेपी, 11 आईएनसी एवं 1 निर्दलीय को मिला। बस्सी पंचायत समिति के 27 वार्ड में से 6 पर बीजेपी एवं 15 पर आईएनसी के उम्मीदवारों को जीत मिली जबकि 6 निर्दलीय प्रत्याषियों ने जीत हासिल की। चाकसू पंचायत समिति में 15 वार्डों में बीजेपी 5, आईएनसी 7, निर्दलीय 1 एवं आरएलपी 2 वार्डों में विजयी रहे। दूदू पंचायत समिति में 15 वार्डों में से 8 पर बीजेपी, 7 पर आईएनसी के उम्मीदवार विजयी रहे। गोविन्दगढ पंचायत समिति के 31 वार्ड में से 14 वार्ड पर बीजेपी, 11 वार्ड में कांग्रेस, 3 पर निर्दलीय एवं 3 पर आरएलपी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। जालसू पंचायत समिति के 25 वार्ड में से 12 वार्ड में बीजेपी, 9 वार्ड में आईएनसी, 3 वार्ड में निर्दलीय एवं 1 वार्ड में आरएलपी के उम्मीदवार को विजय मिली।
इसी प्रकार जमवारामगढ पंचायत समिति के 27 वार्ड में से 11 पर बीजेपी, 15 पर आईएनसी एवं 1 में निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की। झोटवाड़ा पंचायत समिति के 17 वार्ड में से 7 पर बीजेपी एवं 10 में आईएनसी के उम्मीदवार जीते। जोबनेर पंचायत समिति के 17 वार्ड में से 5 में बीजेपी, 11 में आईएनसी एवं 1 पर निर्दलीय उम्मीवार को जीत हासिल हुई। किषनगढ रेनवाल पंचायत समिति में 19 वार्डाें में से 9 पर बीजेपी एवं 10 पर आईएनसी ने जीत हासिल की। कोटखावदा पंचायत समिति के 15 वार्ड में से 8 पर बीजेपी, 5 पर आईएनसी एवं 2 पर निर्दलीय जीते। कोटपूतली पंचायत समिति के कुल 27 वार्ड में से 9 पर बीजेपी, 8 पर आईएनसी, 7 निर्दलीय एवं 3 आरएलपी उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई। माधोराजपुरा पंचायत समिति में कुल 15 वार्डाें में से 9 पर बीजेपी, 4 पर आईएनसी, एक पर निर्दलीय एवं एक पर आरएलपी उम्मीदवार को जीत हासिल हुई। मौजमाबाद पंचायत समिति में 17 वार्डों में से 14 वार्ड में बीजेपी, 2 वार्ड में आईएनसी एवं 1 वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली।
पावटा पंचायत समिति में 23 वार्ड में से 10 वार्ड में बीजेपी, 10 वार्ड में आईएनसी, 1 वार्ड में निर्दलीय एवं 2 वार्ड में आरएलपी उम्मीदवार को जीत हासिल हुई। फागी पंचायत समिति में कुल 15 वार्ड में से 9 में बीजेपी एवं 6 में आईएनसी के प्रत्याषी जीते। शाहपुरा पंचायत समिति में 23 वार्ड में से 4 वार्ड में बीजेपी, 9 वार्ड में आईएनसी एवं 10 वार्ड मंे निर्दलीय को जीत हासिल हुई। सांभरलेक पंचायत समिति के कुुल 19 वार्ड में से 5 वार्ड में बीजेपी, 13 वार्ड में आईएनसी एवं 1 वार्ड में निर्दलीय को जीत मिली। सांगानेर पंचायत समिति के कुल 15 वार्ड में से 6 वार्ड मंे बीजेपी एवं 5 वार्ड में आईएनसी के प्रत्याषियों ने जीत दर्ज कराई। तूंगा पंचायत समिति के कुल 17 वार्ड में से 6 पर बीजेपी, 8 पर आईएनसी एवं 2 पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की। विराटनगर पंचायत समिति के कुल 25 वार्ड में से 9 वार्डों में बीजेपी एवं 16 वार्डों में आईएनसी ने विजय प्राप्त की।

जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख, प्रधान एवं उप प्रधान का चुनाव
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नेहरा ने बताया कि जिला प्रमुख एवं पंचायत समिति प्रधान का चुनाव 6 सितम्बर, सोमवार को होगा। उप जिला प्रमुख एवं उप प्रधान का चुनाव इसके अगले दिवस मंगलवार को किया जाएगा। जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख, प्रधान एवं उप प्रधान के चुनाव के लिए बैठक प्रातः 10 बजे प्रारम्भ होगी। नाम निर्देषन पत्रों का प्रस्तुतीकरण पूर्वान्ह 11 बजे तक किया जाएगा। नाम निर्देषन पत्रों की संवीक्षा पूर्वान्ह 11ः30 बजे से होगी एवं अभ्यर्थियों द्वारा अपराह्न 1 बजे तक नाम वापस लिया जा सकेगा। अपराह्न 1 बजे के तुरन्त बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा एवं आवंटन लड़ने वाले अभ्यथर््िायों की सूची तैयार की जाएगी। श्री नेहरा ने बताया कि मतदान आवष्यक होने पर मतदान अपरान्ह 3 बजे से सायं 5 बजे के मध्य कराया जाएगा। मतगणना एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा सायं 5 बजे से या मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद जो भी पहले हो कर दी जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *