जयपुर। वल्लभनगर औऱ धरियावद सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। वल्लभनगर में कांग्रेस की प्रीति शक्तावत औऱ धरियावद में कांग्रेस के नगराज मीना विजयी हुए। प्रीति ने करीब 22 हजार ऒर नागराज ने करीब 18 हजार वोटों से जीत दर्ज की।
सभी कयासों को धत्ता बताते हुए जीत हुई है। इस जीत से राजस्थान में कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मजबूत हुए है।