जयपुर।
वृंदा गार्डेन सोसायटी में छठ महोत्सव का चार दिवसीय आयोजन दिनांक 8 नवंबर से 11 नवंबर 2021 तक किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक सुशील कुमार ने बताया कि वृंदा गार्डेन सोसायटी के रेजिडेंट्स के सहयोग से विशेष सक्रिय सदस्यों के द्वारा निराहार व्रत रखा जाएगा, रेजिडेंट्स के द्वारा सूर्यास्त और सूर्योदय के समय सूर्य भगवान के अर्ध्य किया जाएगा एवं पारम्परिक विधि विधान से पूजा अर्चना के माध्यम से वृंदा गार्डेन परिसर मे बड़ी धूमधाम से आस्था का महापर्व का आयोजन मनाया जायेगा ।
सभी रेजिडेंट्स का सहयोग और कार्यक्रम की लोकप्रियता की जागरूकता को प्रोत्साहित देने के लिए सह संयोजक अजय त्रिपाठी जी ने वृंदा निवासियों का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।
वृंदा गार्डेन सोसाइटी में चार दिवसीय छठ का आयोजन
