जयपुर।
वृंदा गार्डेन सोसाइटी में छठ महोत्सव का आयोजन बड़ी धूम धाम से मनाया। कार्यक्रम के संयोजक सुशील कुमार ने बताया महिला और पुरुष वर्ग ने छठ महापर्व के तीसरे दिन बुधवार 10 नवंबर को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके अगले दिन यानि 11 नवंबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस पर्व का समापन हो जाएगा।. इन दोनों ही दिनों में सूर्यदेव की पूजा उपासना का विशेष महत्व होता है।
सह संयोजक अजय त्रिपाठी जी ने बताया कि छठ पूजा कार्यक्रम प्रथम
बार वृंदा गार्डेन सोसाइटी मे बड़े धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आकर्षण का केंद्र 101 दियों से क्रत्रिम घाट की सजावट, खातिर क्रत्रिम पानी के घाट जैसा वास्तविक स्वरूप, जहा गीत -संगीत , केले के पौधे एवं पत्ते, सांस्कृतिक पारम्परिक सजावट,महिला और पुरूषों के द्वारा पारम्परिक पूजा अर्चना की गई।
कार्यक्रम को सफल और लोकप्रिय बनाने के लिए त्रिपाठी जी ने प्रीतम सिन्हा,राजीव,दीपशिखा,परमसिंह, मंजू सर्राफ, रितु ,ओमप्रकाश, सभी वृंदा निवासी, मेंटनेंस टीम और सोसायटी कमेटी के सभी पदाधिकारियों को कार्यक्रम में सहयोग और सक्रिय भूमिका निभाने के लिए आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।
वृंदा गार्डेन सोसाइटी में छठ महोत्सव का आयोजन बड़ी धूम धाम से मनाया
