जयपुर। प्रदेश में साल के पहके दिन कोरोना का बम फूटा है। प्रदेश में 301 कोरोना औऱ 52 ओमिक्रोन संक्रमित, जयपुर में 192 कोरोना औऱ 38 ओमिक्रोन के मरीज मिले है।
प्रदेश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के अब तक कुल 121 ओमिक्रॉन पॉजिटिव की पुष्टि की जा चुकी है। इनमें से ही 52 ओमिक्रॉन पॉजिटिव शनिवार को मिले हैं। पुणे लैब से आई रिपोर्ट के मुताबिक इन मरीजों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। जयपुर से 38 नए ओमिक्रॉन मरीज मिले हैं।
सीएमएचओ जयपुर प्रथम और सैकंड कार्यालय की टीम अभी फील्ड में हैं और मरीजों को ट्रेस किया जा रहा है। इनमें से जो मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं या कोरोना संदिग्ध हैं, उन्हें आरयूएचएस के ओमिक्रॉन वार्ड में भर्ती करवाया जाएगा। वहीं कोरोना नेगेटिव हो चुके व्यक्तियों को घर में ही आइसोलेट किया जाएगा। वहीं अन्य जिलों के मरीजों को भी जिला अस्पतालों में बनाए गए ओमिक्रॉन वार्ड में भर्ती किया जाएगा।
शनिवार को जयपुर में 38, प्रतापगढ़ में 3, सिरोही में 3, बीकानेर में 3, जोधपुर में 2, अजमेर और भीलवाड़ा में एक—एक ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया है।
शनिवार को मिले 52 मरीजों में 9 विदेश यात्रा से लौटें हैं, 4 मरीज विदेश यात्रियों के सम्पर्क में ओ चुके हैं। 12 मरीज ऐसे हैं, जो अन्य राज्यों की यात्रा से लोटै हैं। वहीं 2 मरीज पूर्व में मिले ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में थे। प्रदेश में अब तक 121 ओमिक्रॉन मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। कल तक राज्य में दर्ज 69 ओमिक्रॉन मरीजों में से 61 मरीज रिकवर हो चुके हैं।