राजस्थान की रंगमंच कलाकार दिक्षा मान अब फिल्मों में आएगी नजर

राजस्थान की रंगमंच कलाकार दिक्षा मान अब फिल्मों में आएगी नजर

जयपुर। दिक्षा मान, जो हाल ही में ‘तन्हा दिल तन्हा सफर ‘ के रीमेक में शान के साथ नजर आईं थी बहुत जल्द अपनी डेब्यू फिल्म ‘नार का सुर ‘ में नज़र आएंगी जिसे कुलदीप कौशिक ने निर्देशित किया है । यह फिल्म 5 अगस्त से सिनेमाघरों में अपने प्रदर्शन को तैयार है जिसमें इन्होंने कहानी कि नायक राधा का किरदार अदा किया है।

दिक्षा मान ने अपनी अभिनय यात्रा की शुरुआत जयपुर राजस्थान से शुरू की जहाँ उन्होंने हेमंत थपलियाल, डॉ. पवन शेवरान जैसे रंग निर्देशकों के साथ अलग-अलग नाटकों में काम किया। इसके बाद इन्होंने मुंबई का रुख किया और मुंबई विद्यापीठ के अकेडमी ऑफ थिएटर आर्ट्स से नाट्य कला में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की। साल 2019 में अपनी विश्वविद्यालय की पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने लघु फिल्म ‘पर्दा ‘ में मुख्य अभिनेत्री के रूप में कार्य किया। इस फिल्म को PISFF 2021, MICFF 2021 फिल्म समारोहों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार से नवाज़ा गया और साथ ही दिक्षा मान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के खिताब के लिए नामांकित भी किया गया जिसमें अश्विनी कलसेकर जैसी अभिनेत्री भी शामिल थीं।

वे कई टीवी विज्ञापनों जैसे कैंडेयर, शुगर, भारत मैट्रिमोनी, ज़िवामे, होंडा, वेदांता आदि के लिए भी कार्य कर चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *