पिंकसिटी प्रेस क्लब की वार्षिक साधारण सभा आयोजित
वित्तीय वर्ष 2021-22 की ऑडिर्ट रिपोर्ट पारित
जयपु. पिंकसिटी प्रेस क्लब लि. की 31वीं वार्षिक साधारण सभा क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा की अध्यक्षता में शनिवार, 24 सितम्बर 2022 को प्रातः 11.30 बजे रजिस्टर्ड कार्यालय 54, नारायण सिंह सर्किल, जयपुर में आयोजित की गई।
क्लब महासचिव रघुवीर जांगिड़ ने बताया कि वार्षिक साधारण सभा में वित्तीय वर्ष 2021-22 की ऑडिट रिपोर्ट एवं ऑडिट बैलेन्सशीट, आय-व्यय लेखा-जोखा सर्वसम्मति से अनुमोदन कर पारित किया गया। आगामी वित्तीय वर्ष के अंकेक्षण के लिए अनिल शेखावत एण्ड कम्पनी और कम्पनी संबंधित कार्य के लिए जितेन्द्र गोयल को कम्पनी सचिव नियुक्त किया गया।
उन्होने बताया कि साधारण सदस्यता नवीनीकरण के लिए रिव्यू कमेटी का गठन किया जाएगा। तीन साल से अधिक की सदस्यता बकाया होने पर स्वतः सदस्यता समाप्त हो जाएगी। पिंकसिटी प्रेस क्लब से संबंधित विवाद के समाधान के लिए आर्बिटेªटर (मध्यस्थ) कमेटी की नियुक्त की जाएगी। वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में प्रदान साधारण सदस्यता को बैठक में पास किया गया। जिन साधारण सदस्यों की तीन साल से अधिक की सदस्यता बकाया है ऐसे सदस्यों की सदस्यता समाप्त की गई। प्रत्येक वर्ष 1 अप्रैल से 31 अगस्त तक नई साधारण सदस्यता छानबीन समिति की रिपोर्ट के आधार पर दी जाएगी। जिसका शुल्क 31 अगस्त तक जमा होना अनिवार्य है। नई सदस्यता की सूची 1 सितम्बर को नोटिस बोर्ड पर चस्पा करते हुए संबंधित वित्तीय वर्ष की वार्षिक साधारण सभा में पारित करवाना अनिवार्य होगा।
सम्बद्ध सदस्यता ए श्रेणी का प्रवेश शुल्क 11 हजार से बढ़ाकर 21 हजार किया। सम्बद्ध सदस्य ए श्रेणी एवं बी श्रेणी की वार्षिक सदस्यता शुल्क घटाकर क्रमशः 1800 एवं 3600रू. की। सम्बद्ध सदस्यता बी श्रेणी की एकमुश्त राशि 151000 एवं सम्बद्ध सदस्य ए श्रेणी की एकमुश्त राशि 51000रू. करने का निर्णय लिया गया। संबंधित प्रबन्ध कार्यकारिणी को क्रमशः 51हजार एवं 30 हजार राशि की एफडीआर पिंकसिटी प्रेस क्लब लि. जयपुर के नाम करवाना अनिवार्य होगा। जिन साधारण सदस्यों की सदस्यता राशि तीन साल से बकाया थी ऐसे सदस्यों की सदस्यता बैठक में सर्वसम्मति से समाप्त की गई।
बैठक में क्लब उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, गिरिराज प्रसाद गुर्जर, कोषाध्यक्ष, राहुल शर्मा गौतम, प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, अनिता शर्मा, महेश पारीक, जीतेश शर्मा, दिनेश कुमार शर्मा, नमोनारायण अवस्थी, विकास आर्य एवं पूर्व पदाधिकारी एवं वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *