नायका एण्‍ड ‘एनॉमली’ के साथ स्वदेश लौटीं प्रियंका!

नायका एण्‍ड  'एनॉमली' के साथ स्वदेश लौटीं प्रियंका!

यह एक्ट्रेस अपने हेयर-केयर ब्रांड के विस्तार के लिए भारत आई

जयपुर। हिंदी फिल्मों की जानी-मानी हीरोइन प्रियंका चौपड़ा लंबे अरसे बाद भारत लौटी हैं! वे अमेरिका में रहती हैं और उनके पास हॉलीवुड के कुछ प्रोजेक्ट हैं। प्रियंका चोपड़ा ने भारत में अपने हेयर केयर ब्रांड एनॉमली (Anomaly) को लॉन्च करने के लिए ब्यूटी एंड वेलनेस फर्म ‘नायका’ के साथ करार किया है। वे अपने ब्रांड के प्रमोशन के लिए स्वदेश आई हैं। उन्होंने ब्रांड की लॉन्चिंग के साथ अपने इंडियन कंज्यूमर का प्यार जीतने के लिए यह दौरा किया।
इन्क्यूबेटर मेसा के साथ पार्टनरशिप में स्थापित एनॉमली ने अपने क्‍लीन, परफॉर्मेंस-ड्राइव फॉर्मूलों, ईको-कांशियस पैकेजिंग के साथ विश्व स्तर पर हेयर केयर लांच किए है। प्रियंका ने भी अपने देश में अपने पावरफुल हेयर सॉल्यूशन लांच किए।
एनॉमली के नाम से पता चलता है कि प्रियंका चोपड़ा जोनस इस भरोसे पर बनी है कि हम सभी अपने आप में कुछ अलग हैं। हमारे बाल भी इसे दर्शाते हैं। प्रियंका ने पर्यावरण के प्रति अपने लगाव को अपने ब्रांड में शामिल करने के लिए मोटिवेट भी किया। एनॉमली इंडियन कंज्‍यूमर्स को उन हेयर केयर से परिचित कराती है, जो उन्हें कुछ अलग बनाते हैं। इस कलेक्शन में बालों की विभिन्न जरूरतों के लिए शैंपू और कंडीशनर के माध्यम से एंड-टू-एंड हेयर केयर सॉल्यूशन, एक हाई-परफार्मेंस हेयर और स्कैल्प आइल, एक ड्राइ शैम्पू और बॉन्डिंग मास्क शामिल हैं। सभी प्रोडक्ट जेंडर न्यूट्रल हैं। ये 100% प्लास्टिक ट्रेश हैं और इन्हें पूरी तरह से रिसाइकिल करने योग्य उत्पाद से बनी बाॅटल में रखा जाता है।जिनकी कीमत 750 रुपये से शुरू होती है,

प्रियंका चोपड़ा जो एनॉमली ब्रांड की फाउंडर भी हैं, ने कहा कि मुझे बहुत गर्व है कि एनॉमली हेयर केयर अब भारत में भी उपलब्ध है। इसे लॉन्च हुए 3 महीने हो गए और इसका रिस्पांस जबरदस्त रहा है। मुझे बहुत खुशी है कि एनॉमली ने इंडियन कंज्‍यूमर के साथ जुड़ने में कामयाबी हासिल की। इस ब्रांड का आइडिया इसलिए आया कि मैं रूटीन हेयर केयर के साथ बड़ी हुई और अब घर आई हूँ। मैं अपनी टीम के साथ भारत में एनॉमली को बढ़ते हुए देखने और भारत में एनॉमली को ‘नायका’ के साथ सफल पार्टनर बनाने के लिए बेसब्र हूं।
एनॉमली के साथ पार्टनरशिप पर कमेंट करते हुए ‘नायका’ के सीईओ अंचित नायर ने कहा कि हमें भारत में अपने हेयर केयर ब्रांड एनॉमली को बिल्ड करने के लिए प्रियंका चोपड़ा के साथ पार्टनर बनने पर गर्व है। हम देश के ग्लोबल ब्रांड के लिए कुछ बेहतरीन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह कमिटेड हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *