जयपुर। ड्रीम अचीवर्स क्लब ने 74 वां रिपब्लिक डे घाट गेट स्थित वृद्धाश्रम में वहां के सदस्यों के साथ समय बिता कर मनाया।
क्लब द्वारा वहां पर गरम कपड़े , कंबल, फल, रेवड़ी मूंगफली वितरित की गई।
क्लब के सभी सदस्यों ने सभी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
क्लब सदैव ही सामाजिक कार्यों व महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करने में अग्रणी रहता है।
क्लब की फाउंडर प्रीति गोयल ने वहां टीम के साथ मिल कर कुछ खुशी के पल व्यतीत किए । सभी के चेहरे की मुस्कुराहट से वहां का माहौल बहुत ही खुशनुमा हो गया ।
क्लब की प्रेसिडेंट मीनाक्षी जैन व शिल्पा अग्रवाल ने बहुत ही दुखद मन से ये प्रश्न उठाया कि क्यों हमें और हमारे समाज को इन वृद्धाश्रम की जरूरत पड़ रही है? क्या आज का युवा अपने माता पिता की जिम्मेदारी उठाने में सक्षम नहीं। ये एक बहुत ही विचारणीय सवाल है। इसके समाधान के लिए सभी को प्रयास करने चाहिए।
इस पूरे कार्यक्रम को संजोने में क्लब की सभी सदस्यों ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अपना सहयोग दिया।
इस दौरान शिल्पी सक्सेना , रुचि टिक्कीवाल, अनिता शर्मा, आशा जांगिड़ , अंशु अग्रवाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा महत्वपूर्ण योगदान दिया।
ड्रीम अचीवेरस क्लब ने वृद्धाश्रम में मनाया रिपब्लिक डे
