उस्ताद फतेह अली खान और पं. हरिहर शरण भट्ट ने दी प्रस्तुति
शहनाई-सितार की जुगलबंदी जयपुर। भारत रत्न शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के पौत्र उस्ताद फतेह अली खान ने शहनाई पर जब अपने दादा की नायाब धुनें बजाई तो सभी दर्शक वाह-वाह कर उठे। मौका था बुधवार को पिंक सिटी प्रेस क्लब के मीडिया सेंटर में जयपुर संगीत महाविद्यालय की ओर से आयोजित “म्यूजिकल मेमोरीज” कार्यक्रम में शहनाई और सितार की जुगलबंदी का। दोनों फनकारों ने राग मधुवंती को अपने वादन