hindustan zink

हिन्दुस्तान जिंक को सीआईआई-आईटीसी कॉर्पोरेट ऐक्सीलेंस सस्टेनेबिलिटी अवार्ड

जयपुर। भारत की एकमात्र एवं विश्व की अग्रणी जस्ता-सीसा एवं चांदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक को प्रतिष्ठित सीआईआई-आईटीसी कॉर्पोरेट ऐक्सीलेंस सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2020-कमेंडेशन फॉर सिगनिफिकेंट अचीवमेंट से नवाजा गया है। हिन्दुस्तान जिंक को यह पुरस्कार 15वें सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स के वर्चुअल समारोह में वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की उपस्थिति में प्रदान किया गया। हिन्दुस्तान जिंक सस्टेनेबल भविष्य के लिए नवाचारों में विश्वास करता है

मृतक श्रमिक के परिवार को दी सहायता

चित्तौडग़ढ़ (विवेक वैष्णव)। हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर इकाई की मैसर्स मोनामार्क कम्पनी में कार्यरत श्रमिक स्व. मांगू सिंह शक्तावत के बीमारी से निधन हो जाने पर उसके पुत्र भगवान सिंह व यशपाल सिंह षक्तावत को अनुबंध श्रम हितकारी अंशदान, बेनेवलेन्ट कन्ट्रीब्यूटरी फण्ड के तहत पांच लाख रुपए प्रत्येक को ढाई-ढाई लाख का चैक संघ कार्यालय में लोकेशन एचआर हेड अनागत आशीष, युनियन के महामंत्री घनश्याम सिंह राणावत,