जवाहर सर्किल पर ईपी में भीषण आग-विवाहस्थल रोज गार्डन हुआ खाक
जयपुर। जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर सांगानेर हवाई अड्डे से महज आधा किमी पहले बने एंटरटेनमेंट पेराडाइज के एक विवाह स्थल में गुरुवार को भीषण आग लग गई जिसमें वहां बना विवाह स्थल रोज गार्डन पूरी तरह खाक हो गया। किसी के हताहत होने की सूचना फिलहाल नहीं है। बढ़ती आग के कारण आसपास के इलाके को खाली कराया गया है। एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंच