भेंट में कोलकाता के पंडित अरुण कुमार शाह का सितार वादन
जयपुर। जयपुर संगीत महाविद्यालय एवं सबरंग संस्था द्वारा शास्त्रीय संगीत एवं लोक संगीत कलाकारों के लिए आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम भेंट संगीत की नई डगर को स्थापित कर रहा है। जयपुर संगीत महाविद्यालय के सचिव राम शर्मा ने बताया कि संगीत प्रस्तुत करने के लिए माहौल को आनंददायक बनाया जाए और श्रोताओं के लिए संगीत सुनने के अनुभव को रोमांचित बनाया जाए जिससे संगीत कलाकारों और उनके संगीत की प्रस्तुति को