ग्रामीण इलाकों में निकली रजाइयां
जयपुर, 3 नवम्बर। मौसम में सर्दी घुलने लगी है। अब सुबह और शाम को हल्की धुंध छाने लगी है और सर्दी चुभने लगी हैं। जयपुर में धुंध के कारण पिछले दो दिनों से यहां उतरने वाली उड़ानों को डायवर्ट किया गया है। गुरुवार सुबह भी तीन फ्लाइट्स जयपुर एयरपोर्ट पर नहीं उतर पाई क्योंकि दृश्यता काफी कम थी। उन्हें दिल्ली डायवर्ट किया गया है।
अब सुबह और शाम को सर्दी पडऩे लगी हैं। सुबह मार्निंग वॉक करने वालों को गर्म कपड़े पहने पड़ गए हैं। वहीं ग्रामीण इलाकों में तो रात को रजाइयां निकालनी पड़ रही है। दो दिन से तो आकाश पर बादलों का डेरा भी है और धूप बहुत हल्की पड़ रही है। लोगों का मानना है कि हल्की बारिश हो सकती है और इसके बाद जैसे ही मौसम खुलेगा, तो सर्दी अपने तेवर जरूर दिखाएगी।
प्रदेश में तापमान अब नीचे की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। रात के तापमान में गिरावट देखी जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में रात का तापमान 16.7, अलवर में 12.8, जयपुर में 14.7, सीकर 14, कोटा 16.9, सवाई माधोपुर 15.6, चित्तौड़ 13.8, उदयपुर 12.6, माउंट आबू 10, चूरू 13.2 और गंगानगर में 13 डि.से. रात का तापमान दर्ज किया गया।
छाने लगी धुंध, चुभने लगी सर्दी
