ठूस-ठूसकर भैंसे भरकर ले जा रहे वाहन को दबोचा
जयपुर। भांकरोटा थाना पुलिस ने मंगलवार को ठूस-ठूसकर भैसे भरकर ले जा रहे एक वाहन को धर-दबोचा। पुलिस ने भैसे मुक्त करवाकर वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित कासमखान (32) छुद जोगासर सिनधरी बाड़मेर का रहने वाला है। सुबह करीब 9 बजे नाकाबंदी के दौरान अजमेर रोड पर भांकरोटा चौराहा एक वाहन को रूकवाकर तलाशी ली। जिस पर उसमें ठूस-ठूसकर भैसे भरी मिली। पुलिस ने वाहन को जब्त कर 31 भैसे मुक्त कराए है। पुलिस ने आरोपित चालक कासमखान को पशु क्ररुता अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने सट्टे की खाईवाली करते पकड़ा
जयपुर। नाहरगढ थाना पुलिस ने मंगलवार को एक सट्टोरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से सट्टा रकम व उपकरण जब्त किए है।
पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि गधापार्क के पास एक युवक सट्टे की खाईवाई कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सट्टा लगाते आरोपित रामलाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 1 हजार 220 रुपए जुआरकम व उपकरण जब्त किए है।
छेड़छाड़ के आरोप में युवक को गिरफ्तार
जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने मंगलवार को छेड़छाड़ के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित नरसीलाल माली (33) मालियेा की ढाणी मुहाना का रहने वाला है। आरोपित के खिलाफ कुछ समय पहले छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने शाम करीब पौने सात बजे आरोपित नरसीलाल माली को गिरफ्तार कर लिया।
जालसाज में एक आरोपी पुलिस गिरफ्त में
जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने जालसाजी में मंगलवार को एक शातिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पंकज सोनी (30) शांति नगर सोडाला का रहने वाला है। आरोपित के खिलाफ कुछ समय पहले धोखाधड़ी का मामला थाने में दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मंगलवार दोपहर को जालसाजी के मामले में आरोपित पंकज सोनी को गिरफ्तार कर लिया।
अवैध शराब बेचते युवक को लिया पुलिस ने लिया हिरासत में
जयपुर। खो-नागोरियान नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को अवैध शराब बेचते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि रात करीब आठ बजे मुखबिर से सूचना मिली कि गोनेर रोड पर मच्छ की पीपली में एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से शराब बेचते प्रामफुल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध देशी शराब के 61 पव्वे जब्त किए है।