जयपुर। मुरलीपुरा थाने में सूरजपोल गृह निर्माण सहकारी समिति के खिलाफ मुरलीपुरा थाने में शुक्रवार को धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस संबंध में शंकर विहार ए, मुरलीपुरा निवासी नरेंद्र ने रिपोर्ट दी है। जिसमें आरोप लगाया कि उन्हें एक प्लॉट खरीदना था। तब सूरजपोल गृह निर्माण सहकारी समिति के पदाधिकारियों ने एक प्लॉट दिखाया था। पसंद आने पर गृह निर्माण समिति ने नरेंद्र से प्लॉट को बेचने की एवज में 15 लाख 32 हजार रुपए ले लिए। लेकिन इसके बाद भी ना तो नरेंद्र को प्लॉट का कब्जा दिया और नाहीं रुपए लौटाए। केस की जांच सबइंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद को सौंपी गई है। दोनों पक्षों के बयान और दस्तावेज की जांच के बाद ही केस की सत्यता का पता चलेगा।
सूरजपोल गृह निर्माण सहकारी समिति के खिलाफ धोखाधड़ी मामला दर्ज
