जगतपुरा में जुटने लगी जनता, किरोड़ी का हर स्थिति में कूच का ऐलान

जयपुर, 14 नवम्बर। राजपा अध्यक्ष और विधायक किरोड़ीलाल मीणा के जयपुर कूच की तैयारियों के लिए जगतपुरा स्थित सभास्थल पर भीड़ जुटने लगी है। हालांकि प्रशासन ने किरोड़ी लाल मीणा को सिर्फ जगतपुरा में सभा करने की अनुमति दी है लेकिन किरोड़ी हर स्थिति में कूच करने का ऐलान कर चुके हैं।
लालसोट विधायक डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की ओर से सोमवार को उन्नीथान कृषि फार्म इंदिरा गांधी नगर जगतपुरा में विभिन्न मांगों को सभा करके बाद जयपुर के सिविल लाइन्स के घेराव की योजना है। कृषि फार्म पर सुबह से ही उनके समर्थकों का आना शुरू हो गया था। खबर लिखे जाने तक वहां हजारों की संख्या में लोग एकत्र हो गए थे। किरोड़ीलाल मीणा मौके पर पहुंच गए हैं और पुलिस की भी पूरी माकूल व्यवस्था है। पुलिस का जबरदस्त जाब्ता तैनात किया गया है ताकि यदि ये लोग जयपुर की तरफ कूच करें तो इनको रोका जा सके।
इस बीच प्रशासन के अधिकारी भी यह मान रहे हैं कि सभा में शामिल लोग सिविल लाइंस फाटक तक पैदल कूच कर सकते हैं। अत: इसे भी ध्यान में रखते हुए माकूल व्यवस्था प्रबंध किए गए हैं।
उधर, जगतपुरा सहित मालवीय नगर और लूणियावास सहित आगरा रोड पर यातायात डाइवर्ट होने की वजह से खासी भीड़ और अफरातफरी का माहौल देखने को मिल रहा है। यही स्थिति गोनेर तक है। सुबह से ही इन इलाकों में भारी भीड़ की स्थिति थी क्योंकि दूर दराज से लोग किरोड़ी लाल मीणा की सभा पहुंच रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *