-मनोज भारद्वाज, विष्णु लाटा और अशोक लाहौटी में से एक को मिल सकता है मौका
-सभी भाजपा पार्षदों की होटल में बाड़ेबंदी, अशोक परनामी कर रहे हैं मॉनिटरिंगजयपुर, 13 दिसम्बर। सरकार के तीन साल के पूरे होने पर जहां एक तरफ जश्न का महौल हैं, वहीं भाजपा में जयपुर शहर में संकट के बादल मंडरा गए हैं। जयपुर के महापौर निर्मल नाहटा ने आज दोपहर को इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि वे अधिकारियों द्वारा खुद की नहीं सुनने और पार्षदों द्वारा उनको बिल्कुल भी तवज्जों नहीं दिए जाने के कारण दुखी होकर इस्तीफा दिया है।
भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब कल यानि बुधवार को नए महापौर का चुनाव कराया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महापौर निर्मल नाहटा ने डीएलबी डायरेक्टर पवन अरोड़ा को इस्तीफा सौंप दिया है। इसके बाद अरोड़ा ने इस्तीफा राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दिया और निर्वाचन आयोग ने जयपुर जिला कलेक्टर को चुनाव अधिकारी के रूप में अधिकृत किया है।
कल चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी, इससे पहले भाजपा पार्षदों की बाड़ेबंदी एक होटल में की गई है। उनसे मोबाइल आदि ले लिए गए हैं और बाहरी लोगों से सम्पर्क खत्म कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यदि किसी ब्राह्मण को मौका मिला तो उपमहापौर मनोज भारद्वाज इसके बड़े दावेदार हैं। यदि वैश्य समाज की जगह वैश्य समाज को ही मौका देने का तय हुआ तो फिर अशोक लाहौटी, विष्णु लाटा और सत्यनारायण धामाणी से किसी एक को मौका मिल सकता है। बताया जा रहा है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अशोक परनामी और मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के बीच सम्पर्क चल रहा है और देर रात तक किसी एक नाम पर फैसला हो जाएगा लेकिन इसका खुलासा फिलहाल नहीं किया जाएगा।
महापौर निर्मल नाहटा का इस्तीफा, कल होगा नए मेयर का चुनाव
