आतंकवाद के खिलाफ वाघा बार्डर के लिए हुंकार दौड़ पर निकले सिपाही

जयपुर। शहर के कुछ पुलिसकर्मी आतंकवाद के खिलाफ हुंकार दौड़ पर निकले हैं। इसके जरिए ये पुलिसकर्मी आतंकवाद को मिटा देने के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएंगे। रविवार सुबह अमर जवान ज्योति से देशभक्ति के माहौल में यह जत्था वाघा बार्डर के लिए रवाना हुआ। रवानगी के समय जयपुर का यूथ बडी संख्या में वहां मौजूद था और उनकी हौसला अफजाई के लिए साथ दौड़ रहा था।
जयपुर के पुलिस आयुक्त संजय अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। चामुंडा सेना और राजस्थान पुलिस के सुंयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया है। यह दौड़ 19 से 24 फरवरी तक चलेगी। सोडाला थाने के एसएचओ सुनील शर्मा ने अपने साथी मनोज सोनी, वीरेंद्र सोनी, भंवर सिंह, अश्विन सोनी, अनिल परनामी और मोहनीश ने अमर जवान ज्योति से इस दौड़ की शुरुआत की। इनके उत्साहवर्धन के लिए राजस्थान पुलिस के साथ-साथ कई सामाजिक संगठन, स्कूल, व्यापार मंडल पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
यह है उद्देश्य
दौड़ से सीमा पर तैनात जवानों और शहीदों के परिवारों तक यह संदेश पहुंचाया जाएगा कि आतंकवाद की इस लड़ाई में हर हिन्दुस्तानी उनके साथ है। दौड़ में फिटनेस एक्सपर्ट व मेडिकल टीम और फिजियोथेरेपिस्ट धावकों के साथ रहेंगे।
दौड़ आमेर, चंदवाजी, शाहपुरा, कोटपूतली, बहरोड़, शाहजहांपुर, गुडगांव होते हुए 24 फरवरी को इंडिया गेट दिल्ली पहुंचेंगी। वहां से धावक कार से दिल्ली, पानीपत, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला, लुधियाना और जालंधर तक की दूरी तय करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *