पुलिस अकादमी में गल्होत्रा ने किया हर्बल पार्क का उद्घाटन

जयपुर। परम्परागत औषधियों की जानकारी तथा इनके उपयोग की तरफ अग्रसर होने के उद्देश्यों को लेकर राजस्थान पुलिस अकादमी में विकसित किए गए हर्बल पार्क का शुक्रवार को महानिदेशक पुलिस ओपी गल्होत्रा ने विधिवत रूप से उद्घाटन किया। हर्बल पार्क के साथ ही नवसृजित पंचवटी का भी उद्घाटन भी किया।
 इस अवसर पर गल्होत्रा ने राजस्थान पुलिस अकादमी द्वारा किए जा रहे नवाचारों की सराहना करते हुए इस प्रकार के प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा इसके लिए राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक राजीव दासोत को बधाई दी। उन्होंने औषधीय पौधों के उपयोग का महत्व स्पष्ट करते हुए कहा कि परम्परागत औषधियां किसी भी रोग के उपचार हेतु सर्वोत्तम स्त्रोत है तथा इनके सेवन से मनुष्य निरोगी रहते हुए दीर्घायु जीवन जी सकता है। ये औषधियां शरीर को रोगप्रतिरोधक बनाने के साथ साथ शक्ति वर्धक भी होती है।
इस अवसर पर राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक राजीव दासोत ने कहा कि हर्बल पार्क तथा पंचवटी का सर्जन पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ परम्परागत औषधियों की जानकारी तथा इनके उपयोग की ओर अग्रसर होने के उद्देश्यों को लेकर किया गया है। हर्बल पार्क में अश्वगंधा, शतावरी, अपराजिता, सर्पगंधा, चित्रक, पुनर्नवा, कालेमेघ जैसे लगभग 50 औषधीय पौधों का विकास किया जा रहा है साथ ही पंचवटी में पीपल, बरगद, बिल्व पत्र, आंवला तथा अशोक के वृक्षों का विकास कर पर्यावरण संरक्षण का कार्य भी किया जा रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने गल्होत्रा का राजस्थान पुलिस अकादमी में पधारने पर स्वागत कर आभार व्यक्त किया। उन्होंने हर्बल पार्क तथा पंचवटी के सृजन में अपना योगदान देने वाले राजस्थान पुलिस अकादमी के अधिकारियों तथा कर्मचारियों का भी आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *