-298 तहसील विजेता जिला स्तरीय मैचों के लिए तैयार
जयपुर। विश्व का सबसे बड़ा कंज्यूमर इंगेजमेंट कार्यक्रम ‘वंडर सीमेंट साथ:7 क्रिकेट महोत्सवÓ में तहसील और जिला स्तर पर मैच खेलने के बाद 51 विजेता टीमें अब टूर्नामेंट के जोनल स्तर में प्रवेश कर गई हैं। हर जिले की विजेता टीम को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और 14,000 रुपए के नकद ईनाम से सम्मानित किया गया। श्री श्याम क्रिकेट क्लब-तहसील फुलेरा टीम जयपुर में विजेता रही।
इस अवसर पर वंडर सीमेंट के निदेशक विवेक पाटनी ने कहा कि राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश तीनों राज्यों के लोगों ने हमारी अपेक्षा से कहीं बढ़कर इस आयोजन में दिलचस्पी दिखाई है। खिलाडिय़ों के जोष को देखकर हम अत्यन्त उत्साहित हैं। इस वर्ष हमें 60 से ज्यादा महिलाओं की टीमों का पंजीकरण प्राप्त हुआ। टूर्नामेंट में महिला खिलाडिय़ों की भागीदारी 1000 से अधिक रही है।
साथ:7 क्रिकेट महोत्सव के तहसील स्तर के मैचों में कुल 11 शतक, 79 अर्धशतक तथा 7 हैट्रिक बनाए गए। जिला स्तर के मैचों में भी खिलाडिय़ों ने दमदार प्रदर्शन किया। उदयपुर में प्रधान क्लब के मुस्तकिम बारेजा ने 28 गेंदों में 101 रनों का रिकॉर्ड बनाया। अहमदाबाद में एक विशेष गृहिणियों की टीम ने मैचों में हिस्सा लिया तथा साथ:7 जिला फाइनल्स तक पहुंच गई। सूर्य क्रिकेट क्लब, फाल्गी के कमलेश मीना ने जयपुर जिला स्तर मैचों में हैट्रिक बनाया। उदयपुर में मुख्य अतिथि-ए.एस.पी. बृजेश सोनी उपस्थित थे जिन्होंने उदयपुर जिले की विजेता टीम ‘प्रधान क्लबÓ को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
टूर्नामेंट के अगले स्तर के लिए विजेता टीमें अब 8 जोन पर भिड़ेंगी। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 24 दिसंबर को ‘झीलों कि नगरीÓ उदयपुर में भारतीय क्रिकेट टीम के भूतपूर्व कप्तान कपिल देव की उपस्थिति में होगा।
वंडर क्रिकेट में जिलास्तर पर बंटे पुरस्कार
