राज्यपाल से डॉ. जोगाराम मिले

राज्यपाल से डॉ. जोगाराम मिले

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र से गुरूवार को राजभवन में जयपुर के जिला कलक्टर डॉ. जोगाराम ने शिष्टाचार मुलाकात की।
मिश्र से गुरूवार को इण्डियन रेडियोलोजिकल इमेजिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रेडियोलोजी – 2019 का पोस्टर भेंट किया। राज्यपाल मिश्र को एसोसिएशन के सचिव डॉ. जीवराज ने बताया कि ऐसोसिएशन द्वारा लोगों में जागरूकता लाने के लिए रविवार को एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। इस मौके पर आई आर आई ए राजस्थान चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप मेहंदीरता, सचिव डॉ. जीवराज सिंह, डॉ. जफर एम रफीक, डॉ. मुकेश गुप्ता, डॉ. जहांगीर खान, डॉ. नवनीत गुप्ता और डॉ. पीयूष गोयल सहित राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार और प्रमुख विशेषाधिकारी गोविन्द राम जायसवाल मौजूद थे।

राज्यपाल से राजस्थानी फिल्म टर्टल के निर्माता की मुलाकात
राज्यपाल मिश्र से राजस्थानी फिल्म ‘टर्टल’ के निर्माता निदेशक अशोक चौधरी ने मुलाकात की। चौधरी ने बताया कि टर्टल राजस्थानी फिल्म है। इस फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

आपरेशन सद्भावना के तहत आसाम के बच्चे मिलेंगे
राज्यपाल से शुक्रवार को राजभवन में प्रात: 10.30 बजे आसाम के बच्चे मिलेंगे। आसाम के बच्चों के इस दल को भारतीय सेना द्वारा आपरेशन सद्भावना के तहत शैक्षणिक भ्रमण कराया जा रहा है।

राज्यपाल नाहरगढ़ जाएंगे
राज्यपाल कलराज मिश्र शुक्रवार को साय: 5बजे नाहरगढ़ और आमेर किले का अवलोकन करेंगे। राज्यपाल मिश्र वहां आयोजित प्रकाश एवं ध्वनि प्रदर्शन को भी देखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *