आज जयपुर में कठपुतलीनगर में रक्षा जीवन सोसायटी की ओर से गणतंत्र दिवस मनाया गया , झंडा फहराया गयाl देश भक्ति गीत गाए गए l गणतंत्र दिवस मनायाl कच्ची बस्ती में जाकर बच्चों को गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है ?उसके बारे में जानकारी दी गई और बच्चों में देश हित के बारे में जज्बा जागृत किया गयाl
बच्चों ने बड़े होकर फौज में जाने का अपना सपना बतायाl बच्चों को शिक्षित करने के लिए राखी सहायता कर रही है और सबको हर त्योहार हर दिन बच्चों को *रोटी बैंक* बच्चों को खाना खिला रहा हैl *ताकि कोई भूखा न रहे इस उद्देश्य के साथ रोटी बैंक चल रहा है* l कच्ची बस्ती में रहने वाले बच्चों के आदर्श ,संस्कार ,नैतिक मूल्यों को जागृत करने का अभियान चला रखा है भिक्षावृत्ति को खत्म करने का अभियान चलाया हैl हर बच्चा शिक्षित हो उन्हें जागृत किया जा रहा हैl रक्षा जीवन सोसाइटी फाउंडर राखी शुक्ला, सचिव अजय,वाइस प्रेसिडेंट बृजेश पाठक और रजनी बंसल, हर्ष सैनी ने बच्चों को खाना खिलाया रोटी सब्जी और लड्डू वितरित किए गए।