खाटूश्याम मंदिर में भगदड़, तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत, थानाधिकारी सस्पैंड

खाटूश्याम मंदिर में भगदड़, तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत, थानाधिकारी सस्पैंड

दो महिला सहित चार श्रद्धालु घायल
– दो दिवसीय मासिक मेले के दौरान एकादशी पर्व पर अल सुबह हुआ हादसा

न्यूज सर्विस/नवज्योति, सीकर। जन जन की आस्था के केन्द्र बाबा श्याम के दो दिवसीय मासिक मेले के दौरान एकादशी पर सोमवार तड़के 5 बजे दर्शनों के लिए श्रद्धालु में अफरा-तफरी मच गई। मुख्य प्रवेश द्वार पर भगदड़ मच गई जिसमें तीन बुजुर्ग महिलाएं सहित छह लोग घायल हो गए सभी को खाटूश्यामजी सीएचसी लेकर पहुंचे जहां बुजुर्ग 3 महिलाओं की मौत हो गई। एक महिला सहित दो पुरुषों को जयपुर रेफर किया गया तो एक महिला का खाटूश्यामजी सीएचसी में इलाज किया गया। खाटूश्यामजी में मची भगदड़ में शांति देवी पत्नी प्रीतम निवासी सिरसा हरियाणा, माया देवी पत्नी किशन सिंह निवासी हाथरस उत्तर प्रदेश, कृपा देवी पत्नी रघुवीर सिंह निवासी शिप्रा पथ जयपुर की मृत्य हो गई। वहीं शिवचरण निवासी रेवाड़ी, मनोहर निवासी जयपुर, अनोखी देवी निवासी अलवर, इन्दिरा देवी निवासी करनाल घायल हो गए। घटना में एसपी सीकर ने कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी रिया चौधरी को सस्पेंड कर दिया है।

श्रद्धालु नीचे दब गए और ऊपर से लोग निकलते रहे
गेट को खोलते ही पीछे से धक्का लगा और कुछ श्रद्धालु नीचे गिर गए। इसके बाद लोग उनके ऊपर से ही निकलने लगे। इससे तीन की मौत हो गई।

सरकार और मंदिर कमेटी ने भी की मुआवजे की घोषणा
राज्य सरकार ने मृतकों को 5-5 लाख और घायलों को 20-20 हजार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। इसी प्रकार श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा भी मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए व घायलों के परिजनों को बीस बीस हजार रुपए देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *