जयपुर।। पिंकसिटी प्रेस क्लब एवं अपेक्स हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में क्लब सदस्यों एवं उनके परिजनों के लिए रविवार, प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक हैल्थ चैकअप शिविर का आयोजन किया गया।
क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने बताया कि हैल्थ चैकअप शिविर उपाध्यक्ष एवं चिकित्सा समिति संयोजक पंकज शर्मा के संयोजन मंे आयोजित किया गया। शिविर में अपेक्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रोहन सिंह चौहान, डॉ. अरूण औझा सहित उनकी टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श दिया। शिविर में ब्लड प्रेशर ब्लड शूगर, ई.सी.जी. एवं ब्लड टेस्ट की निःशुल्क जांच एवं दवा वितरित की गई।
क्लब महासचिव रघुवीर जांगिड़ ने बताया कि कैम्प के दौरान स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ. मोनिका ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए स्वस्थ्य जीवन जीने के टिप्स दिए। उन्होनें बताया कि कच्ची घानी का तेल ज्यादा उपयोगी होता है। शुद्ध घी हमारी हड़ियों के जाइंट में भी लुब्रिकेंट का काम करता है। हमें अपने खाद्य तेलों को बदलते रहना चाहिए। प्रातः उठकर गुनगुना पानी पीकर, घूमना एवं व्यायाम करना चाहिए। नास्ते में कार्बोहाईड्रेड एवं प्रोटीन पर्याप्त मात्रा में लेना चाहिए। रात्री भोजन समय पर लेना चाहिए।
इस अवसर पर क्लब कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा गौतम, उपाध्यक्ष गिरिराज प्रसाद गुर्जर, विजेन्द्र जायसवाल, संतोष कुमार शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, अनिता शर्मा, दिनेश कुमार शर्मा, नमोनारायण अवस्थी एवं वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे।
पिंकसिटी प्रेस क्लब मे हैल्थ चैकअप शिविर आयोजित
