कलाकारों ने दी कलाओ की प्रस्तुतियां, झूमने पर मजबूर हुए लोग
शाहपुरा। स्थानीय विधायक आलोक बेनीवाल के अजीतगढ़ रोड, नायन स्थित निवास स्थान पर फागोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में पीसीसी सदस्य सविता बेनीवाल ने भगवान कृष्ण के छायाचित्र पर पुष्प माला पहना कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। फागोत्सव कार्यक्रम में होली के पावन पर्व पर गाए जाने वाले लोक पुरानी संस्कृतियों को उजागर करने वाले भजनों को गाया गया, जिस पर मौजूद लोग झूमने पर मजबूर हो गए। कार्यक्रम में दूर दराज से पधारे कलाकारों ने अपनी कलाओं की प्रस्तुतियां देकर मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सहित आगंतुकों का मन मोह लिया। इस मौके पर पीसीसी सदस्य सविता बेनीवाल ने कार्यक्रम में पधारे लोगो को आगामी त्योहार होली के पावन पर्व पर मिठाइयां देखकर शुभकामनाएं दी।
विधायक ने लगाए ठुमके
फागोत्सव कार्यक्रम के दौरान विधायक आलोक बेनीवाल ग्रामीणों के साथ ठुमके लगाए, वही महिला कार्यकर्ताओं के साथ सविता बेनीवाल ने भी कदम थिरकाए। कार्यक्रम में शाहपुरा नगर पालिकाध्यक्ष बंशीधर सैनी, शाहपुरा प्रधान मंजू सैनी, मनोहरपुर नगरपालिका अध्यक्ष सुनीता श्यामसुंदर प्रजापत, कांग्रेसी कार्यकर्ता, मीडिया कर्मी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।