March 22, 2023

गौतम जयंती पर प्रभात फेरी औऱ कलश यात्रा निकली, जगह जगह स्वागत

जयपुर। न्याय शास्त्र के रचयिता महर्षि गौतम की जयंती पर बुधवार को श्री महर्षि गौतम समाज जागृति संस्था की औऱ से हर वर्ष की भांति सुबह 8 बजे गणगौरी बाजार लंगर का बाला जी चौराहे पर स्थित रामलक्ष्मण मंदिर से सुबह गाजे बाजे के साथ प्रभातफेरी और कलश यात्रा रवाना हुई। जो पुरानी बस्ती होते हुए नाहरी का नाका गौतम आश्रम पर पहुंची। यहां पूर्व विधयक सुरेंद्र पारीक, सर्व ब्राह्मण