जयपुर।
न्याय शास्त्र के रचयिता महर्षि गौतम की जयंती पर बुधवार को श्री महर्षि गौतम समाज जागृति संस्था की औऱ से हर वर्ष की भांति सुबह 8 बजे गणगौरी बाजार लंगर का बाला जी चौराहे पर स्थित रामलक्ष्मण मंदिर से सुबह गाजे बाजे के साथ प्रभातफेरी और कलश यात्रा रवाना हुई। जो पुरानी बस्ती होते हुए नाहरी का नाका गौतम आश्रम पर पहुंची। यहां पूर्व विधयक सुरेंद्र पारीक, सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश कर्नल सहित कई नेताओं ने आरती की। जहाँ पर यज्ञ तथा अन्य कार्यक्रम हुए। शाम को लंगर के बाला जी स्थित अखाड़े वाले हनुमानजी मंदिर में गौतम जी की 251 दीपकों से महा आरती की गई। इस दौरान जागृति संस्था के प्रदेशाध्यक्ष सुनीलदत्त शर्मा, संस्थापक अध्यक्ष रोशनलाल भमोरिया, कार्यक्रम संयोजक केदार शर्मा, संतोष गौतम, कैलाश धमोत्या, कलश यात्रा संयोजक पूनमआचार्य सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित रहे।
गौतम जयंती पर प्रभात फेरी औऱ कलश यात्रा निकली, जगह जगह स्वागत
