कोटक ने हैल्थ शील्ड पॉलिसी के लिए जयपुर में अभियान शुरु किया
जयपुर। कोटक महिन्द्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (कोटक लाइफ) ने भारत की गुलाबी नगरी जयपुर में आउटडोर विज्ञापन अभियान शुरु करने की घोषणा की है। कंपनी अपने कॉम्प्रिहेंसिव हैल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट – कोटक हैल्थ शील्ड के बारे में लोगों को जागरुक करेगी। यह प्रचार अभियान अन्य शहरों में भी चलाया जा रहा है जिनमें हैदराबाद, नागपुर, कोयम्बटूर, चंडीगढ़, लखनऊ, वड़ोदरा, गुवाहाटी, हुबली, विजयवाड़ा, भुवनेष्वर, कोची, त्रिषुर और पटना शामिल हैं।