प्रदर्शनी खत्म, विवाद शुरू : -रविन्द्र मंच पर हुआ था जयपुर आर्ट समिट
चार पेन्टिंग्स में दिखाया गया था महिलाओं को नग्न, जयपुर आर्ट समिट पहले भी रहा विवादों में जयपुर। रविन्द्र मंच जयपुर पर जयपुर आर्ट समिट सोमवार को समाप्त हो गया लेकिन इसकी समाप्ति के साथ ही विवाद शुरू हो गए हैं। इसमें इस बार भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर महिलाओं का नग्न और अश्लील चित्रण किया गया है। इसमें चार पेन्टिंग्स ऐसी लगाई गई थी जिसमें महिलाओं को न्यूड