जयपुर के सुबोध कॉलेज को पराजित कर डीएवी जालंधर बना रेडबुल कैम्पस क्रिकेट चैम्पियन
जयपुर। लीग चरण मैचों और सेमीफाइनल मैचों के गहन दौर के बाद, यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए एकमात्र वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट का नौवां संस्करण, रेड बुल कैम्पस क्रिकेट ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकेडमी क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में अपने फाइनल मैच का समापन किया। इस फाइनल में डीएवी कॉलेज जालंधर की टीम ने एसएस जैन सुबोध कॉलेज जयपुर से कड़ी टक्कर लेते हुए उसे 8 रन से हरा कर