राज्यपाल कल्याण सिंह ने की जान बचाने के कैंपेन की शुरुआत, मेरा पेशेंट एप की खूब तारीफ की
जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने मेरा पेशेंट एप की ओर से शुरू किए गए लोगों की जान बचाने के कैंपेन आई प्लेज टू रेस्क्यू का शुभारंभ किया। इस संबंध में राजभवन में राज्यपाल कल्याण सिंह ने कैंपेन के स्टीकर का विमोचन किया। मेरा पेशेंट एप जयपुर के ही मनीष मेहता और आलोक खण्डेलवााल की ओर से तैयार कराया गया है। इसी एप की ओर से देशभर में यह कैंपेन