तीखे बोल: वोटर को काम चाहिए, हवाई बातें नहीं
रोशनलाल शर्मा गुजरात में मतदाता अपना संदेश दे चुका है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई है लेकिन मतदाता ने भाजपा, कांग्रेस और अन्य सभी राजनीतिक दलों को ये स्पष्ट बता दिया है कि उसे बेवकूफ नहीं समझा जाए। ये उसने भाजपा को भी बता दिया और कांग्रेस को भी। भारतीय जनता पार्टी को 99 सीटें मिली है। पूर्ण बहुमत लेकिन पिछली स्थिति से उसको नुकसान उठाना पड़ा है।